best hindi blogs – भारत में 25 Top हिंदी Blogger के लिस्ट आपको पता होना चाहिए

best hindi blogs

अगर आप हिंदी में जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको best hindi blogs यानी भारत में popular Hindi bloggers कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी होनी चाहिए।

बहुत से लोगों को इंग्लिश में जानकारी होते हुए भी वो हिंदी में blog पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन इसके लिए हमारे पास कुछ popular Hindi blogs list होने चाहिए।

2014 के पहले इंटरनेट पर चाहे वो social platform हो या blog website हो हिंदी भाषा ना के बराबर था।

लेकिन 2014 के बाद अचानक से इंटरनेट पर हिंदी भाषा आना शुरू हुआ और फिर छा गया। लेकिन इन भीड़ भाड़ हमारे पास कुछ best Hindi bloggers का लिस्ट होना चाहिए। जिससे हमें unique जानकारी मिल सके।

Loading...

यहां पर हम आपको कुछ hindi blogs dictionary provide करा रहे हैं और साथ ही इन site का पूरा डिटेल्स के साथ present Alexa Rank भी उपलब्ध कराया जायेगा और जहां तक मुझे उम्मीद है आपको इन site से unique और knowledgeable जानकारी मिलेगा।

यह पोस्ट निम्नलिखित विषयों को कवर करेगी:  दिखाएं 

Best Hindi Blogs In India 2020

सबसे पहले हम कुछ Best Hindi Tech Blogs के बारे में जानते है।

1. Gyani pandit (motivational article, quotes, biography)

Gyanipandit.com के संस्थापक Mayur K हैं, इन्होंने अपना blog September 2014 मैं शुरू किया था। इनके blog पर आपको motivational article quotes एवं biography की जानकारी हिंदी भाषा में सरल रूप से मिलेगी।

मालिक, संस्थापकMayur K (Gyanipandit.com)
स्थापना तिथिSeptember 2014
विषयmotivational article, quotes, biography
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking33097 (01 अप्रैल 2021)
Loading...

2. Hindivibhag

Hindivibhag.com के Owner श्री निशिकांत जी हैं इन्होंने हिंदी विश्वविद्यालय में B.A. (हिंदी विशेष) किया साथ ही इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में B.Ed एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में M.A. (हिंदी और राजनीति विज्ञान) पूरा किया।

निशिकांत जी अपने इस ब्लॉग पर हिंदी ग्रामर, हिंदी स्टोरी, हिंदी कोट्स एवं ब्लॉगिंग इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारियां हिंदी में डालते हैं, एवं android app भी डिवेलप करते हैं। ऊपर बताए गए सभी विषयों को हिंदी में पढ़ने के लिए आप इस साइट को चुन सकते हैं।

मालिक, संस्थापकश्री निशिकांत (Hindivibhag.com)
स्थापना तिथिलगभग 3 वर्ष पहले
विषयहिंदी ग्रामर, हिंदी स्टोरी, हिंदी कोट्स, ब्लॉगिंग इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking75481 (01 अप्रैल 2021)

3. sushiltechvision.com

Loading...

sushiltechvision.com एक हिंदी ब्लॉग है एवं इसके Founder/Owner – Sushil Kumar हैं, इस blog का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी में जानकारियां उपलब्ध कराना है।

वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करने में इस ब्लॉग का काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

इस ब्लॉग का विषय Blogging, SEO, Education, Money Making, एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित है। इस ब्लॉग पर आपके कमेंट का रिप्लाई तुरंत ही मिल जाता है।

सुशील जी का अपने ब्लॉग से कमाई का जरिया Google Adsense है एवं इस site का Alexa Rank 264,104 है।

मालिक, संस्थापकSushil Kumar (sushiltechvision.com)
स्थापना तिथिलगभग 3 वर्ष पहले
विषयBlogging, SEO, Money Making, Internet, Education
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking107,685 (01 अप्रैल 2021)

4. Blog SEO Help (नया Bloggers के लिये सभी जानकारी)

Blogseohelp.com एक हिंदी ब्लॉग है और इसके संस्थापक हैं Sushil Singh इन्होंने अपना ब्लॉग नवंबर 2018 में स्टार्ट किया था और ये नए hindi bloggers के लिए वो सभी जानकारी अपने blog पर डाले हैं जिसे पढ़कर आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर स्टार्ट कर सकते हैं और आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

इनके blog में Blogging से जुड़ी जानकारी बहुत ही सरल भाषा में मिल जाती है और इनका उद्देश्य वो सभी हिंदी ब्लॉगर्स को आगे बढ़ाना है जो हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करके वेब जगत में हिंदी का विस्तार करना चाहते हैं। हमने इसे best hindi blogs मे 4 नंबर पर लिस्ट किया है।

इनके site की Alexa rank 1 January 2020 को 28383 था तो इनके साइट को भी हम best hindi blogs India मे रख सकते हैं।

मालिक, संस्थापकSushil Kumar Singh (Blogseohelp.com)
स्थापना तिथि1 जनवरी 2020
विषयBlogging (Blogger और WordPress)
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking426,099 (01 अप्रैल 2021)

Best Inspirational Hindi Blog

Loading...

6. Yatragraphy.com

Yatragraphy एक हिंदी blog है और इसके रचयिता हैं अनुपम एवं नीतिशा श्रीवास्तव, इन्होंने अपने इस ब्लॉग पर हिंदी में यात्रा एवं यात्रा में इस्तेमाल होने वाले कैमरे के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं।

इस ब्लॉग पर उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल होते हुए भी ये रैंकिंग में पीछे है क्योंकि अनुपम श्रीवास्तव जी का कहना है कि वो अपने ब्लॉग पर seo-friendly post पर ध्यान ना दे कर user-friendly पोस्ट पर ज्यादा ध्यान देते हैं यानी गूगल के लिए पोस्ट नहीं लिखते हैं बल्कि अपने यूजर के लिए पोस्ट लिखते हैं।

मालिक, संस्थापकअनुपम एवं नीतिशा श्रीवास्तव (Yatragraphy.com)
स्थापना तिथिलगभग 2.5 वर्ष पहले
विषयब्लॉगिंग एवं यात्रा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के कैमरे की जानकारी
कमाई का जरियाAdsense, Affilliate
Alexa Global Ranking1,211,691 (01 अप्रैल 2021)

7. akaltara.blogspot.com

akaltara.blogspot.com राहुल कुमार सिंह जी के द्वारा बनाया हुआ Blogger पर एक ऐसा महान ब्लॉग है जहां पर आपको भारतीय संस्कृति से जुड़ी बहुत सारे लेख हिंदी में मिल जाएंगे।

राहुल जी ने हिंदी के क्षेत्र में अपना एक बहुत बड़ा महान योगदान दिया है इन्होंने हमारे संस्कृति को बहुत ही सरल भाषा में वेब जगत में फैलाया है। इसलिए हमने इस ब्लॉग को best hindi blogs list में रखा है।

राहुल जी का वर्तमान में दिए जा रहे हैं सेवाओं की जानकारी इस प्रकार है- संयुक्त संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व, रायपुर एवं छत्तीसगढ़ में सेवाएं देना और समय-समय पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष के पद दायित्व का निर्वाह करना इत्यादि।

मालिक, संस्थापकराहुल कुमार सिंह (akaltara.blogspot.com)
स्थापना तिथि
विषयभारतीय संस्कृति एवं अन्य
कमाई का जरियानहीं (सिर्फ जानकारी देना)
Alexa Global Ranking1,379,807 (01 अप्रैल 2021)

8. Achhikhabar.com (Spreading positivity)

Achhikhabar.com के रचयिता गोपाल मिश्रा जी हैं और इनका उद्देश्य अपने blog के द्वारा लोगों को हिंदी भाषा में valuable content देना है। गोपाल मिश्रा जी का हिंदी जगत में योगदान सराहनीय रहा है।

मालिक, संस्थापकगोपाल मिश्रा (Achhikhabar.com)
स्थापना तिथिAugust 2011
विषयHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement, स्वास्थ्य, निबंध
कमाई का जरियाAffiliate Promotion
Alexa Global Ranking52,059 (01 अप्रैल 2021)

9. Hindi Soch (motivational article, quotes, biography)

HindiSoch.com के संस्थापक पवन कुमार हैं इनका मेन उद्देश्य लोगों के प्रति हिंदी में जागरूकता लाना है। एवं हिंदी जगत में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इन्होंने अपने ब्लॉग में motivational article quotes एवं biography जैसे topic को covered किया है इनका अपने blog से कमाई का जरिया adsense है। एवं इनके site का Alexa rank 112,645 01 अप्रैल 2021 को मापा गया था।

मालिक, संस्थापकपवन कुमार (HindiSoch.com)
स्थापना तिथिलगभग 7.5 वर्ष पहले
विषयकहानियां, विचार, शायरी, कविताएं, वॉलपेपर, स्वास्थ्य एवं टेक
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking112,645 (01 अप्रैल 2021)

10. Happy Hindi (विषय motivational article, quotes, biography, business idea)

Happyhindi.com के संस्थापक Manish vyas है इनका उद्देश्य Hindi blogging के द्वारा लोगों के बीच में सकारात्मक सोच पैदा करना है। एवं हिंदी जगत में इनका योगदान सराहनीय है।

इनके ब्लॉग में आपको motivational article, quotes, biography एवं business idea से जुड़ी जानकारी हिंदी में मिलेगी।

मालिक, संस्थापकManish vyas (Happyhindi.com)
स्थापना तिथिलगभग 7.5 वर्ष पहले
विषयबिजनेस, मनी, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, लोन, सरकारी योजना, आईपीओ इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking92899 (01 अप्रैल 2021)

SEO And Blogging

12. Shout me Hindi (online earning, SEO, blogging, business idea)

Shoutmehindi.com के संस्थापक हर्ष अग्रवाल हैं इनका हिंदी जगत में बहुमूल्य योगदान रहा है इन्होंने अपना blog June 2015 मे शुरू किया था।

इनका ब्लॉग का विषय ऑनलाइन अर्निंग एस इ ओ ब्लॉगिंग एवं बिज़नेस आईडिया है। इन सब category से related इनके blog पर बहुत सारे article है।

मालिक, संस्थापकहर्ष अग्रवाल (Shoutmehindi.com)
स्थापना तिथिJune 2015
विषयBlogging, Blogging Tool, Affiliate
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate Promotion
Alexa Global Ranking82,600 (01 अप्रैल 2021)

13. Hindi me help (Internet Ki Puri Jankari Hindi Me)

Hindimehelp.com के संस्थापक का नाम है Rohit mewda इन्होंने हिंदी के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया एवं लोगों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाया।

इनके ब्लॉग पर ब्लॉगिंग सोशल मीडिया इंटरनेट ऑनलाइन अर्निंग से जुड़ी बहुत सारे आर्टिकल हिंदी में मिलेंगे।

मालिक, संस्थापकRohit mewda (Hindimehelp.com)
स्थापना तिथिलगभग 6.5 वर्ष पहले
विषयBlogging, Blogger, WordPress, Social Media, Internet, Make Money, Motivational
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking45262 (01 अप्रैल 2021)

popular Hindi news blogs

कुछ popular Hindi news blogs के बारे में जानकारी नीचे दिया जा रहा है।

1. Newstrend

Newstrend.news एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जहां पर आपको हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़, दिलचस्प कहानियां, अध्यात्म, राजनीति, स्वास्थ्य, राशिफल, रिलेशनशिप एवं चुटकुले पढ़ने के लिए मिलेंगे।

इस ब्लॉग के संस्थापक और मालिक दोनों ही न्यूज़ ट्रेंड नेटवर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड है एवं इस ब्लॉग का कमाई का जरिया ऐडसेंस एवं एफिलिएट है। इस ब्लॉग का Alexa Global Ranking 981 01 अप्रैल 2021 में देखा गया था।

मालिक, संस्थापकन्यूज़ ट्रेंड नेटवर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड (Newstrend.news)
स्थापना तिथिसितंबर 2015
विषयन्यूज़, बॉलीवुड, अध्यात्म, राजनीति, स्वास्थ्य, राशिफल, रिलेशनशिप, चुटकुले इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate
Alexa Global Ranking981 (01 अप्रैल 2021)

2. Khabar.Ndtv.com (विषय Hindi News)

Khabar.ndtv.com के संस्थापक radhika Roy एवं Prannov Roy है, इस Hindi news blog का शुरुआत September 1996 मे किया गया था, इस blog का उद्देश्य लोगों तक हिंदी में समाचार पहुंचाना है।

मालिक, संस्थापकradhika Roy एवं Prannov Roy (Khabar.ndtv.com)
स्थापना तिथिSeptember 1996
विषयन्यूज़ वेब सीरीज एवं करियर आदी
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate
Alexa Global Ranking16407 (01 अप्रैल 2021)

3. Jagran.com (Hindi news)

Jagran.com blog का मुख्य उद्देश्य लोगों तक हिंदी में समाचार पहुंचाने का रहा है हिंदी पढ़ने वालों के लिए ये blog वरदान के रूप में साबित हुआ है। वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में इस blog का बहुत बड़ा योगदान रहा है मैं खुद भी इनका mobile application यूज़ करता हूं हिंदी समाचार पढ़ने के लिए।

मालिक, संस्थापकजागरण प्रकाशन लिमिटेड (Jagran.com)
स्थापना तिथिजनवरी 1997
विषयहर तरह के न्यूज़, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल, शिक्षा इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking1,168 (01 अप्रैल 2021)

4. Aajtak (विषय Hindi News)

aajtak.in Hindi news blog को अगस्त 1996 में शुरू किया गया था वेब जगत में इस हिंदी ब्लॉग का भी काफी योगदान रहा है।

इस ब्लॉग का विषय हिंदी में लोगों तक समाचार पहुंचाना है एवं इस ब्लॉग का कमाई का जरिया भी adsence है इस site का Alexa Global ranking 647 01 अप्रैल 2021 को मापा गया था।

मालिक, संस्थापकलिविंग मीडिया (aajtak.in)
स्थापना तिथिअगस्त 1996
विषयहर तरह के न्यूज़, मनोरंजन, वीडियो, लाइफस्टाइल, धर्म, बिजनेस इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking647 (01 अप्रैल 2021)

5. Bhaskar.com (Hindi news)

Bhaskar.com को अप्रैल 1998 मे चालू किया गया था इसका उद्देश्य हिंदी में ब्लॉग पढ़ने वालों के लिए हिंदी समाचार प्रदान करना है। इस blog का भी वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

इनका विषय हिंदी समाचार है एवं इस blog का कमाई का जरिया adsence है इस site का Alexa Global Ranking 1079 01 अप्रैल 2021 को देखने में मिला था।

मालिक, संस्थापकरमेश चंद्र अग्रवाल (Bhaskar.com)
स्थापना तिथिअप्रैल 1998
विषयहर तरह के हिंदी न्यूज़, बिजनेस, स्वास्थ्य, जीवन मंत्र, ओपिनियन, मधुरिमा इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking1079 (01 अप्रैल 2021)

Top mix content blogs

अब आपको नीचे top mix content blogs का लिस्ट दिया जा रहा है यानी कि वह blog जिसके अंदर हर तरह के जानकारी हिंदी में मिलती है।

1. Ajab Gjab (विषय mixed content)

Ajabgjab.com का कोई एक विषय नहीं है यहां पर आपको हर कई विषयों में कांटेक्ट या सामग्री हिंदी में पढ़ने को मिल जाएगा। यह हिंदी ब्लॉग भी हिंदी जगत में काफी योगदान दिया। इस ब्लॉग को September 2013 मे चालू किया गया था एवं इनका कमाई का जरिया adsence है।

मालिक, संस्थापकविवेका गोयल (Ajabgjab.com)
स्थापना तिथिSeptember 2013
विषयपौराणिक कथा, ज्योतिष, कोट्स, शायरी, स्वास्थ्य, मंदिर इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking184,541 (01 अप्रैल 2021)

2. Deepawali (विषय mix content)

Deepawali.co.in को फरवरी 2013 में चालू किया गया था एवं इसका विषय भी कोई एक नहीं है बल्कि कई सारे विषय है आपको यहां पे कविताएं, मनोरंजन, स्वास्थ्य, त्यौहार एवं फिल्में इत्यादि ये सभी विषय हिंदी में मिलेंगे।

इस blog को चालू करने का उद्देश्य लोगों में Hindi के प्रति जागरूकता लाना है एवं hindi प्रेमियों को हिंदी में सामग्री देना है।

मालिक, संस्थापकपवन अग्रवाल (Deepawali.co.in)
स्थापना तिथिफरवरी 2013
विषयकविताएं, मनोरंजन, स्वास्थ्य, त्यौहार एवं फिल्में इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking20387 (01 अप्रैल 2021)

3. Guide2india (Serving Hindi Serving Nation)

Guide2india.org पर आपको कई सारे category में हिंदी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। इस blog का उद्देश्य लोगों में हिंदी में जानकारी देने का है। इस blog ने भी हिंदी जगत में हिंदी का फैलाव करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस blog को फरवरी 2015 में चालू किया गया था।

मालिक, संस्थापकदिनेश कुमार (Guide2india.org)
स्थापना तिथिफरवरी 2015
विषयस्वास्थ्य, सामान्य ज्ञान, शिक्षा, इत्यादि
कमाई का जरिया
Alexa Global Ranking1524088 (01 अप्रैल 2021)

4. Hindi tech guru (Hindi Tech Guru Ki Computer Dunia)

Hinditechguru.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में जानकारियां देना है, आपको यहां पे हिंदी में अभ्यास, इंटरनेट से पैसा कमाना, एवं फोटोशॉप के बारे में जानकारी इन सब विषय पर Hindi में आर्टिकल मिलेंगे।

मालिक, संस्थापकमयंक भारद्वाज (Hinditechguru.com)
स्थापना तिथिफरवरी 2012
विषयफोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, डाटा रिकवरी, हिंदी वीडियो इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking458120 (01 अप्रैल 2021)

5. Kyahai.net

कुलदीप मनोहर जी के द्वारा बनाया हुआ Kyahai.net एक ऐसा hindi blog है जहां पर आपको ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका, इंटरनेट, हिंदी शायरी, स्वास्थ्य एवं त्यौहार से संबंधित और भी कई सारे विषयों पर हिंदी में आर्टिकल मिल जाएंगे।

इस ब्लॉग का वेब जगत में हिंदी के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है एवं यहां पर 2019 से अभी तक कंटिन्यू ऊपर बताए गए विषयों पर आर्टिकल पब्लिश हो रहा है तो अगर आपको top mix content blogs चाहिए तो इस साइट पर विजिट कर सकते हैं।

मालिक, संस्थापककुलदीप मनोहर (Kyahai.net)
स्थापना तिथिअगस्त 2019
विषयस्वास्थ्य, त्यौहार, ऑनलाइन कमाई, हिंदी शायरी, इंटरनेट इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking153335 (01 अप्रैल 2021)

6. Adviceduniya.com

Adviceduniya एक हिंदी ब्लॉग है एवं यहां पर आपको technology, social media tips and tricks, online earning और इसके साथ ही और भी अन्य विषयों पर आपको हिंदी में post मिल जाएगा। इस ब्लॉग को 22 अप्रैल 2019 में बनाया गया था तब से यहां पर हिंदी में कई विषयों पर आर्टिकल लगातार पब्लिश हो रहा है।

इस साइट के owner गोपाल सिंह जी है एवं यहां पर ऊपर बताए गए विषयों के अलावा और भी कई सारे विषय पर आपको हिंदी में आर्टिकल मिलेगा इसलिए इस ब्लॉग को हमने mix content Hindi blogs list में रखा है।

मालिक, संस्थापकगोपाल सिंह (Adviceduniya.com)
स्थापना तिथिअप्रैल 2019
विषयटेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, टिप्स और ट्रिक्स इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking569038 (01 अप्रैल 2021)

7.Top.howfn (विषय Hindi news, shayari, naukari samachar, GK internet)

Top.howfn.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में आर्टिकल मुहैया कराना है। इस site का हिंदी जगत में काफी योगदान रहा है। वेब जगत में हिंदी के कमी को पूरा करने में इस site का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। August 2015 को इस साइट का निर्माण किया गया था।

मालिक, संस्थापकआदित्य बिरला (Top.howfn.com)
स्थापना तिथिअगस्त 2015
विषयइतिहास, ऑनलाइन कमाई, सेहत, जनरल ज्ञान इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate promotion
Alexa Global Ranking1108172 (01 अप्रैल 2021)

8. Hubbydigital

Hubbydigital.com के मालिक पवन सिंह शेखावत जी हैं इन्होंने अपने इस हिंदी ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने एवं टेक और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में डाला है।

Hubbydigital एक New Blog है अभी इस ब्लॉग पर ट्रैफिक तो नहीं है लेकिन यहां पर डाला गया सामग्री के गुणवत्ता के आधार पर हमने इस ब्लॉग को इस लिस्ट में डाला है।

मालिक, संस्थापकपवन सिंह शेखावत (Hubbydigital.com)
स्थापना तिथिसितंबर 2020
विषयटेक्नोलॉजी, इंटरनेट, ऑनलाइन कमाई इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense
Alexa Global Ranking248962 (01 अप्रैल 2021)

Top Health Blogs

नीचे health blog से संबंधित popular Hindi blogs की जानकारी दी जा रही है।

1. Only My Health (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)

Onlymyhealth.com का उद्देश्य लोगों को हिंदी में बालों का देखभाल, आपसी संबंध, सुंदरता इत्यादि के बारे में जानकारी देना है। वेब जगत में हिंदी के कमी को पूरा करने मे इस blog का काफी योगदान रहा है। इस blog का निर्माण September 2008 मे हुआ था।

मालिक, संस्थापकएमएमआई ऑनलाइन लिमिटेड (Onlymyhealth.com)
स्थापना तिथिसितंबर 2008
विषयस्वास्थ्य, संबंध, त्वचा की जानकारी, महिलाओं से संबंधित जानकारी इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate promotion
Alexa Global Ranking44502 (01 अप्रैल 2021)

2. My Upchar (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)

Myupchar.com का उद्देश्य लोगों का स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हिंदी में देना है एवं हिंदी को बढ़ावा देने में इनका कदम सराहनीय है। इस blog की उत्पत्ति दिसंबर 2016 में की गई थी एवं इसका विषय स्वास्थ्य, योगा, पाचन प्रक्रिया इत्यादि है।

मालिक, संस्थापकरजत गर्ग मनोज गर्ग (Myupchar.com)
स्थापना तिथिदिसंबर 2016
विषयस्वास्थ्य, फिटनेस, आयुर्वेदिक इलाज इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate promotion
Alexa Global Ranking15839 (01 अप्रैल 2021)

3. Nirogi Kaya (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)

Nirogikaya.com उन सभी लोगों के लिए आर्टिकल प्रदान करता है जो लोग हिंदी में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर ढूंढते हैं। इस blog का निर्माण अगस्त 2013 में किया गया था। वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में इस blog का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मालिक, संस्थापकडॉक्टर परितोष वसंत त्रिवेदी (Nirogikaya.com)
स्थापना तिथिअगस्त 2013
विषयस्वास्थ्य, योगा, आयुर्वेद इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate promotion
Alexa Global Ranking1921682 (01 अप्रैल 2021)

4. Kya kyu kaise (विषय स्वास्थ्य से संबंधित)

Kyakyukaise.com पे आपको health, beauty tips, gharelu nuskha, relationship, hast mudra, Ayurveda इत्यादि से संबंधित आर्टिकल हिंदी में मिलेंगे। इस साइड में वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा दिया एवं हिंदी प्रेमी को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराया।

मालिक, संस्थापकKyakyukaise.com
स्थापना तिथिफरवरी 2016
विषयस्वास्थ्य, घरेलू नुस्खे, आयुर्वेदिक नुस्खे, ब्यूटी टिप्स इत्यादि
कमाई का जरियाAdsense, Affiliate promotion
Alexa Global Ranking331366 (01 अप्रैल 2021)

तो हमने यहां पर best Hindi blogs या popular Hindi blogs in India के बारे में जानकारी हासिल किया इस जानकारी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है।

कुछ साल पहले इंटरनेट पर हिंदी देखने को नहीं मिलता था समय निकला एवं कुछ हिंदी के धुरंधर हिंदी को बढ़ावा देने में इतना मदद किए कि आज वेब जगत में हिंदी छा गया है।

 चाहे वो कोई सा भी platform हो website हो आपको हिंदी में जानकारी देखने को मिल जाती है। भारत के अधिकतर क्षेत्र में हिंदी भाषा बोला जाता है।

उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी best Hindi blogs या top Hindi blogs in India से आपके सवाल का जवाब मिल चुका है, इस लिस्ट को किसी blog का प्रमोशन करने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि इनके गुणवत्ता के आधार पर पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद तैयार किया गया लिस्ट है।

नोट – इस लिस्ट को समय-समय पर बदलाव किया जाएगा ताकि जो नए blogger काफी मेहनत करके हिंदी से संबंधित जानकारी लिख रहे हैं एवं लोगों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रदान कर रहे हैं उनका भी नाम इस लिस्ट में आ सके।

अगर आप भी हिंदी के लिए काम कर रहे हैं और आपका वेबसाइट हिंदी में है और आप अच्छी जानकारी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डाल रहे हैं तो आपका भी इस लिस्ट में स्वागत होगा आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप भी हिंदी में blog लिखते हैं तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं एवं आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी रखें। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments