Jio Ka sim Number kaise Nikale : friend , अगर आप अपना jio का नंबर भूल गए हैं ओर आपको नहीं पता मोबाइल का नंबर कैसे निकाले? तो आप इस पोस्ट अंत तक जरूर देखे आप में Jio ka number kaise nikale USSD code के बारे बताने वाला हूँ ।
आज के समय मे अपना सिम नंबर याद रखना बहुत जरूरी है । क्योंकि सिम नंबर बहुत सी जगह मांग करती है । जैसे कि mobile recharge करना , बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ना , आपने दोस्तों को मोबाइल नंबर शेयर करना , ओर खास कर जब हमारे सिम में balance नहीं होता हैं और हमें recharge करना पड़े तो सबसे पहले सिम कार्ड नंबर देना होता है इस इस्तिथ में जब हमारे पास अपना नंबर नहीं होता हैं तो mobile recharge कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं ।
इससे बचने के लिए हमें mobile number याद रखना या जिओ नंबर चेक कोड 2021 हमें पता होना चाहिए । ताकि जब भी हमे अपना number की जरूरत पड़े तो इस ट्रिक से नंबर निकाल सकें ।
आज हमने Jio ki sim ka number kaise nikale के बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद आप 1 सेकंड में खुद का नंबर निकाल पाएंगे ।
जिओ का नंबर कैसे निकाले - jio ka number kaise nikale
जिओ की सिम का नंबर कैसे निकाले? अगर आपको नहीं पता तो में आपको बता देता हूँ । जिओ सिम का नंबर आप दो तरीके से निकाल सकते है । पहला miss call करके ओर दूसरा USSD code की की मदद से में आपको में आपको दोनों तरीका बता देता हूँ । इनमें से जो आपको बेस्ट लगे अपना सकते हैं ।
Jio ka number kaise nikale USSD code
अगर आप USSD की मदद से जिओ का नंबर चेक या पता करना चाहते है तो आपको आपने फोन से *1# डायल करना होगा । इसके बाद आपके फोन की screen पर आपके जिओ नंबर दिखा दिया जाएगा ।
( Note ) ध्यान रहे हर एक क्षेत्र का Jio number Check Code number अलग - अलग होता है यदि आपके यरिया में वो कोड काम नहीं कर रहा है तो आप * 580# डायल करके भी पता कर सकते हैं । और ये भी कोड काम ना करे तो आप दूसरा तरीका काम मे ले जो में आपको नीचे बता रहा हूं ।
जिओ का नंबर कैसे पता कर miss कॉल करके
पहला तरीका काम न करने और आप इस ट्रिक को यूज़ करे 100% आपका जिओ नंबर पता हो जाएगा ।
सबसे पहले जिस सिम का नंबर पता करना है उस फोन से 1299 पर miss call करना है और बाद कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक message आएगा जिसमे आपका जिओ सिम का नंबर और उसके साथ - साथ recharge plan , sms plan , data balance , ओर कब आपका प्लान खत्म होगा। सब कुछ दिखाई देगा ।
जिओ का सिम कार्ड नंबर निकालने का एक ओर तरीका हैं जो हमने पिछले पोस्ट में बताया था अगर ऊपर दिए गए तरीके से सिम का नंबर पता नहीं हो पा रहा हैं तो आप तीसरा तरीका यूज़ करें उस पोस्ट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
सिम का नंबर कैसे निकाले
जिओ सिम के अलावा Airtel , VI , BSNL सिम यूजर हैं और आपको नहीं पता सिम नंबर कैसे निकाले तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी सिम का नंबर पता कर सकते हैं
अंतिम शब
हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि (jio ka number kaise nikale ) उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपको पसन्द आई होगी ।
यदि आपको जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे कोई दिक्कत है या अपना जिओ नंबर निकाल नहीं पा रहे है तो आप हमें comment में बता सकते है । हमसे जितना हेल्प हो सके पूरा करने की कोशिश करूंगा । धन्यवाद
0 Comments