How To Unblock Link On Facebook नया तरीका 2021

 how to unblock link on facebook

How To Unblock Link On Facebook नया तरीका 2021

क्या आपके website URL को Facebook ने Block कर दिया है? यहां पे हम यही जानेंगे कि how to unblock link on Facebook फेसबुक पर लिंक को अनब्लॉक कैसे करें HINDI में

Facebook नें मेरे site को Block क्यों किया?

हमारे साइट पर social sharing का 50 से 60 percent traffic Facebook से ही आता है और बाकी के traffic WhatsApp LinkedIn Pinterest quora इत्यादि platform से आता है।

जब हम नया नया blog website बनाते हैं तो Facebook पर अंधाधुंध sharing शुरू कर देते हैं, अपने टाइमलाइन पर एवं दूसरों के ग्रुप में या अपने दोस्त के टाइमलाइन पर।

जब आप अपने timeline पर या अपने group में या फिर अपने बनाया हुआ page पर share करते हैं तब तो कोई दिक्कत नहीं होता है लेकिन जब आप दूसरों के group में या फिर दूसरों के timeline पर share करते हैं तो कुछ लोग आपके site को Facebook पर रिपोर्ट करना शुरू कर देते हैं।

Loading...

और बहुत ज्यादा लोगों के रिपोर्ट जाने की वजह से Facebook आपके site को चेक किए बिना ही अनिश्चित काल के लिए block कर देता है। how to unblock link on facebook

और फिर आप अपने website का link URL को Facebook Instagram पे किसी भी तरह से share नहीं कर पाते हैं यहां तक के WhatsApp business के profile में भी अपने site का link नहीं डाल पाते हैं।


Loading...

facebook par website ko unblock kaise kare

Facebook पर अपने site के URL को unblock कराने के लिए हमें Facebook को बताना होता है कि हमारे site पर ऐसा कोई भी spam content नहीं है जिससे Facebook user को परेशानी हो।

इसके लिए हमें Facebook के appeal page पर जाकर एक appeal डालना होता है, फिर Facebook आपके site का review करता है अगर वहां पर कोई spam content नहीं मिलता है तो फेसबुक हमारे blog website को spam box से डिलीट कर देता है।

और फिर हम फेसबुक पर पहले की तरह अपने link URL या site को share कर पाते हैं।

Unblock Your Website URL Blocked by Facebook

How I was able to Unblock Facebook Url under 24 hours आप अपने link URL या website को फेसबुक पर अनब्लॉक कराने के लिए सबसे पहले आप Unblock your URL इस लिंक पर क्लिक करके visit करिए, यहां पर आपको कुछ इस तरीके का interface दिखेगा (नीचे चित्र देखिए)

Loading...
how to unblock link on facebook
how to unblock link on facebook

बॉक्स के अंदर आपको अपने website के बारे में लिखना है ये मेरा website है एवं यहां पर कुछ भी spam content नहीं है फिर लास्ट में अपने वेबसाइट का URL देना है।

बहुत से लोग सोचेंगे कि बॉक्स के अंदर क्या लिखें तो हमने आपके लिए text तैयार किए हैं आप नीचे दिए गए English text को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं लेकिन लास्ट में अपना site का URL जरूर दें।

You Can Copy This Text – This Is My Own Website, This Is Not Spam Please Activate My Website , Many Times We Review But Not Active My Webiste Many Many Problems On Sharing Link Please Active Immeditly – Website Link – (https://www.YourWebsite.com)

इतना करने के बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपके website को Facebook unblock कर देगा फिर आप पहले की तरह फेसबुक पर पोस्ट को शेयर कर पाएंगे।

how to unblock link on facebook

कई बार Facebook को अपील करने के बाद भी फेसबुक आपके site को unblock नहीं करता है इसका वजह ये होता है कि फेसबुक को आपके साइट पर डाले गए पोस्ट या आर्टिकल स्पैम लगता है या फिर दूसरा वजह यह हो सकता है कि आपके domain को फेसबुक पर बहुत ज्यादा मात्रा में रिपोर्ट किया गया होता है।

तो इस स्थिति में आप खुद से अपील करने के साथ ही अपने बहुत सारे दोस्तों से भी अपील करवा सकते हैं, जब आपके domain को unblock करवाने की appeal Facebook के पास बहुत ज्यादा मात्रा में जाएगा तो फिर फेसबुक को आपके डोमेन को अनब्लॉक करना ही पड़ेगा।

Loading...

हमारा website Facebook पर block है या नहीं कैसे चेक करें

हमारा site Facebook पर block है या नहीं ये चेक करने के लिए Facebook के Debug Tool इस पर क्लिक करके ओपन करिए।

यहां पर अपने site का URL डालने के बाद हरा बटन debug पर क्लिक करिए।

अगर आपका site Facebook पर block नहीं होगा तो Facebook उसको review कर के रिजल्ट दिखाएगा और अगर  block होगा तो फिर कुछ इस तरीके का मैसेज आएगा we are unable to reviewing your your site

Facebook पे अपने site को block होने से कैसे बचाएं

आप अपने site को या फिर site से किसी भी post URL को Facebook पर share जरूर करिए लेकिन अपने टाइमलाइन पर अपने group में या फिर अपना से बनाया हुआ page पर करिए।

अगर आप अपना timeline group या page पर किसी भी URL को share करते हैं और उसका कोई रिपोर्ट करता है तो फेसबुक उस पर ध्यान नहीं देता है क्योंकि आप अपने घर में शेयर किए हैं यानी कि अपना ग्रुप पेज या फिर टाइमलाइन पर किए हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप दूसरे के टाइमलाइन ग्रुप या पेज पर कुछ अच्छा भी शेयर करते हैं और उस ग्रुप के मालिक उसका रिपोर्ट करता है तब फेसबुक आपके द्वारा शेयर किए गए यूआरएल को बिना किसी जांच-पड़ताल के ब्लॉक लिस्ट में डाल देता है।

आप अपना ग्रुप या पेज बना सकते हैं वहां पर कंटिन्यू अच्छा काम करके follower ज्यादा से ज्यादा बना सकते हैं फिर आपको किसी दूसरे ग्रुप में अपने वेबसाइट का यूआरएल शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगा।

कुछ दिन पहले Facebook ने भी यूट्यूब के ही तरह video monetization चालू किया है आप चाहें तो अपना पेज बनाकर यूट्यूब के ही तरह वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

 Monetization की criteria पूरा होने के बाद आप वीडियो से भी earning कर पाएंगे और उसी पेज पर बीच-बीच में अपने site का URL को भी share करते रहेंगे।

Facebook पर block URL को share कैसे करें

जब हमारा site URL Facebook पर block हो जाता है तो हम फिर भी Facebook पर अपने site URL को share करने का अलग अलग तरीका अपनाते हैं।

क्योंकि हमारे site पर social sharing traffic का 60 परसेंट से भी ज्यादा का हिस्सा फेसबुक से ही आता है और अगर ऐसे में फेसबुक हमारे site को block कर देता है तो हमें sharing traffic का बहुत बड़ा नुकसान होता है।

बहुत सारे लोग अपने post या site का URL को पहले Google Doc में सेव करते हैं फिर वहां से URL बनाकर Facebook पर share करते हैं लेकिन ऐसे में कुछ खास फायदा नहीं होता है।

क्योंकि कोई भी आपके Google Doc वाले URL पर क्लिक करेगा फेसबुक पर तो वह पहले Google Doc पर जाएगा फिर वहां से आपके post या site का URL पर क्लिक करेगा तब आपके site पर जाएगा और इतना कोई नहीं करना चाहता है हां 100 में से 10 परसेंट जरूर फायदा होता है।

अगर आप भी ऐसा करके अपने site को Facebook पे share करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Doc को ओपन करना होगा वहां पर आप अपने post से रिलेटेड एक अच्छा सा इमेज upload करेंगे।

 फिर अपने post का heading डालेंगे और फिर वहां आप चाहें तो अपने post के शुरू के दो चार लाइन भी लिख सकते हैं।

और फिर नीचे लिखेंगे click for more information और इसी text पर अपने post का link लगाएंगे। और फिर इस पेज का link बनाकर Facebook पर share करेंगे।

Facebook Google Doc के link को block नहीं करेगा। कोई भी Facebook पर आपके उस link पर क्लिक करेगा तो गूगल डॉक के उसी पेज पर आएगा फिर वहां पर click for more information पर क्लिक करके आपके site पर जाएगा।

तो हमने यहां पर सीखा how to unblock link on facebook उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments