दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि internet speed test कैसे करें , आप इस पोस्ट की मदद से internet speed test Online की मदद से चेक करते है आज में आपको ऐसे Website speed test Google के बारे में बताने जा रहा हूँ । जो आप बिना किसी app आपने फोन में download किए internet speed test कर सकतें हैं ।
अगर आपके फोन में किसी भी सिम कार्ड लगा है जैसे कि Airtel , Jio , VI , BSNL आपने मोबाइल में लगा कर रखा है और आप चाहते है अपना internet speed test करना तो आप इस ट्रिक की माध्यम से बिल्कुल फ्री में BSNL speed test , jio internet speed test , Airtel Speed test , Or vi internet Speed test कर पाएंगे । ओर यदि आपके मोबाइल या computer में Wi-Fi network है तो आप Fast speed test कर सकते है ।
Internet Speed Test कैसे करें
internet speed test Online करने का बहुत से तरीके है लेकिन में आपको Website speed test Google के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप किसी भी network का Internet speed test online चेक कर सकते है । तो चलिए जानते है internet speed test कैसे करें
Internet speed test करने के लिए सबसे पहले google पर जाएं ओर search करे internet speed test या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Website पर जाने के बाद आपके सामने Run speed test का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है ।
Run speed test पर क्लिक करते ही Internet speed test start हो जाएगा इसमे आपको download speed ओर upload speed दोनों दिखाई देगा ।
इंटरनेट स्पीड टेस्ट होने में कुछ समय लग सकता है उसके बाद आपके यरिया में जितना भी internet speed मिलता है वो आपको दिखाई दे देगा ।
अब में आपको download Mbps ओर upload Mbps के बारे में बता देता हूँ ताकि आपको सब कुछ समझ आ सके ।
Downloading Speed क्या है ?
Google internet speed test
Download Mbps का मतलब होता है 1 second में कितना MB download हो सकता है । मान लो download 1.95 Mbps आपको मिल रहा है तो एक सेकंड में 1.95 mb तक किसी भी चीज को आप download कर सकते है ।
Uploading speed क्या है ?
अगर हम बात करे upload की तो इसमे भी वही process है बस उल्टा होता है । upload Mbps मतलब होता है । इंटरनेट के मध्यम से जो चीज इंटरनेट पर upload करते है जैसे कि YouTube पर वीडियो upload करना मान लेते है आपका वीडियो 100mb का है और आपको uploading speed 10 Mbps मिल रहा है । तो 100mb का वीडियो या फ़ाइल internet पर upload होने में 10 second का टाइम लगता है ।
याद रहे internet speed कम ज्यादा होता रहता है ऐसा नही है कि अपने एक बार चेक किया और आपको 100mbps मिल रहा है और दूसरे बार चेक किया तो आपको 10mbps भी नही मिल रहा है ।
Notification में internet speed कैसे देखें ?
दोस्तों अगर आप हर बार वेबसाइट पर आ कर Internet speed test नहीं करना चाहते है तो आप Notification की मदद से भी आप Internet speed test कर सकते है । बस आपको एक application की जरूरत होती है जिसका नाम internet speed meter lite है ।
यह application मात्र 2 mb की app download हो जाने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करना है ओर फिर preference पर जाकर notification tap Action ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल के internet speed जो भी है आपको notification bar में दिखाई देगा ।
इस एप्प की मदद से आप 1 महीने की data भी चेक कर सकते है मतलब आज कितना डेटा यूज़ किया , कल कितना यूज़ किया इसी प्रकार आप 1 से 30 दिन का डेटा check कर सकते है ।
Ookla speed test online mobile
अगर आप ओर भी वेबसाइट के बारे में आप internet speed test करना या जानना चाहते है तो आप हमारे साथ बने रहे में आपको 5 ओर ऐसे साइट के बारे में बता रहा हूँ जहा पर आप फ्री में Internet speed test online टेस्ट कर सकते है ।
ये भी एक अच्छी वेबसाइट है जिमसें आप बहुत ही आसानी से आपने मोबाइल का internet speed test कर पायंगे बस आपको इस वेबसाइट को visit करना है उसके बाद ऑटोमेटिक आपके internet speed test होना सुरु हो जाएगा ।
Spectrum speed test
ये भी एक internet speed test करने का ब बेहतरीन website है । इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको GO पर क्लिक करना होता है उसके बाद net speed test होना सुरु हो जाता है ।
Ping test
अगर में ping test वेबसाइट की बात करे तो यह दुनिया का no one internet speed test site है । इसमे आपके सिम जो भी इंटरनेट स्पीड मिल रहा है सब रियल बताएगा । क्योंकि मेने इस साइट को बहुत बार यूज़ किया हूँ ।
https://www.meter.net/ping-test/
BSNL speed test
दोस्तो अगर आप पास BSNL का सिम है तो ये वेबसाइट आपके लिए बेस्ट क्योंकि यह वेबसाइट सिर्फ BSNL यूजर के लिए है । आप चाहे तो किसी भी सिम का internet speed test कर सकते है ।
BSNL speed test यह वेबसाइट की खास बात यह है कि ( bharat sanchar nigam limited ) है ।
Ookla speed test online mobile
अगर में लास्ट वेबसाइट की बात करें तो यह भी good website है । आप चाहे तो एक बार try करके जरुर देखें
PC में नेट स्पीड कैसे चेक करें
नेट स्पीड कैसे चेक करें- अगर आपके पास PC है और आप चाहते है आपने laptop , Pc में internet speed test करना तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो करें ।
अपने laptop में internet speed test करने के लिए आप https://www.speedtest.net/ वेबसाइट पर जाएं । ओर उसके बाद GO के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद कुछ समय तक रुक जाए internet speed test होना start हो जाएगा ।
टेस्ट होने के बाद download speed ओर upload speed दोनों एक साथ दिखाई देगा अगर आप computer के लिए internet speed test karne ka App के बारे में जानना चाहते है तो में आपको बता दूं pc के लिए ऐसा कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं है । आप वेबसाइट के ही मदद से internet speed test कर पायंगे ।
भारत में Internet Speed कितना होता है?
Internet speed test कैसे करें- अगर में India के इंटरनेट की स्पीड की बात करे तो 150mbps तक कि होती है लेकिन इतना हमे नहीं मिल पाते है ।
भारत मे हमे कई जगह पर 1mbps ओर कही 50 mbps की होती है अगर आपके यरिया में internet connection अच्छी तो आप 50 से 100 mbps तक का internet इस्तेमाल कर सकते है और यदि आप आपके यरिया में अच्छी internet speed नहीं है तो आप 1 se 2mbps से ज्यादा यूज़ नहीं कर सकते है ।
अंत में
हम सभी को पता ही है ग्रामीण इलाकों के लिए सबसे बेस्ट ओर high speed internet jio के अलावा और कई नहीं दे सकता है । क्योंकि jio ने ग्रामीण इलाकों के हर जगह अपनी network बिछा कर रखा है और हमे सस्ता भी internet pack दे रहा अन्य companies के तुलना मे ।
ओर अब कुछ दिनों में jio fibre ग्रामीण इलाकों में भी आना सुरु हो जाएगा । तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ internet speed test कैसे करें के बारे में आपको सब कुछ समझ आ गया होगा । ओर नेट स्पीड कैसे चेक करें के बारे में भी आप जान गया होगा यदि आज का हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उस तक भी पहुंच सकते “Internet Speed Test कैसे करें”
1 Comments
very nice sir thanku...
ReplyDelete