IRCTC ई-कैटरिंग सर्विस का करते हैं इस्तेमाल! खाना बुक करने से पहले चेक करें ऑथोराइज्ड वेंडर की लिस्ट

 

IRCTC E-Catering Service: आईआरसीटीसी की ईकैटरिंग सर्विस पोर्टल पर आप चाहें तो ग्रुप ऑर्डर (15 लोगों का खाना) भी दे सकते हैं.



IRCTC E-Catering Service: ट्रेन से सफर करने के दौरान कई लोग आईआरसीटीसी की ईकैटरिंग सर्विस (IRCTC E-Catering Service) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में पैसेंजर किसी अनऑथोराइज्ड वेंडर को भी ऑर्डर कर देते हैं. ऐसे में खाने की गुणवत्ता और सेफ्टी दोनों को लेकर जोखिम उठाना पड़ जाता है. इतना ही नहीं पैसे भी बेकार खर्च चले जाते हैं. ऐसे में पैसेंजर्स की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ऐसे ऑथोराइज्ड वेंडर्स (IRCTC E-Catering authorised vendors) की पूरी लिस्ट जारी कर दी है, जो आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग से जुड़े हुए हैं. पैसेंजर्स इन वेंडर्स से खाने की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

IRCTC ई-कैटरिंग के ऑथोराइज़्ड वेंडर
Comesum
OLF stores
RailYatri
RailRestro
Relfood
Railrecipe
Spicywagon
Yatri Bhojan
Zoop

Post a Comment

0 Comments