Ola launches Ola Cars: ओला ने अपने कस्टमर को नई-पुरानी कार खरीदने का बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए ओला कार्स लॉन्च किया है.
Ola launches Ola Cars: कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने ओला ई-स्कूटर के लॉन्च के बाद एक नए व्हीकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओला कार्स (Ola Cars) की घोषणा की है, जो कन्ज्यूमर्स के कार खरीदने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएगी. ओला कार्स से कन्ज्यूमर्स को ओला एप पर नए और पुराने दोनों तरह के व्हीकल खरीद पाएंगे.
ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा, "कस्टमर अप अपने व्हीकल खरीदने, सर्विस और बेचने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रहे हैं. वे अब पुराने रिटेल स्टोर मोड से संतुष्ट नहीं हैं."
कस्टमर को चाहिए नया एक्सपीरिएंस
अग्रवाल ने कहा कि कस्टमर अब और अधिक पारदर्शिता और डिजिटल एक्सपीरिएंस चाहते हैं. ओला कार्स (Ola Cars) के साथ हम नए और पुराने दोनों तरह के व्हीकल की खरीद और बिक्री के लिए कस्टमर्स को एक बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस देने जा रहे हैं.
कंपनी ने कहा कि वह कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस देने जा रहे हैं, जिसमें व्हीकल की खरीद, व्हीकल फाइनेंस और इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, सर्विसिंग, एसेसरीज और अंत में इस व्हीकल की फिर से बिक्री भी शामिल होगी.
प्री-ओन्ड कार से होगी शुरूआत
ओला कार्स फिलहाल पुरानी कारों (Pre-owned) की खरीद के साथ शुरू होगी और समय के साथ इसमें नए कारों की बिक्री को भी जोड़ा जाएगा. इसमें ओला के इलेक्ट्रिक व्हीकल (Ola Electrical Vehicle) और अन्य ब्रांड के व्हीकल भी शामिल होंगे. ओला कार्स कस्टमर्स को वाहनों की खरीद के लिए एक आसान और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म देगा.
अगले साल तक 100 शहरों तक होगी पहुंच
ओला कार्स (Ola Cars) 30 शहरों से शुरू होकर जल्द ही अगले साल तक 100 से अधिक शहरों तक पहुंच जाएगी.
कंपनी ने ओला कार्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में अरुण सिरदेशमुख (Arun Sirdeshmukh) की नियुक्ति की भी घोषणा की.
सिरदेशमुख को उपभोक्ता इंटरनेट, एफएमसीजी, खुदरा और फैशन उद्योगों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें अमेजन इंडिया, रिलायंस ट्रेंड्स और आईबीएम ग्लोबल सर्विसेज शामिल हैं. वह बिजनेस के लिए संपूर्ण बिक्री और वितरण, सेवा, विपणन, ग्राहक सहायता और बाजार में जाने की रणनीति की देखरेख करेंगे.
0 Comments