OLA E-Scooter Launch: Ola स्कूटर जैसी सर्विसेस आपने पहले किसी स्कूटर में नहीं देखी होंगी. ये स्कूटर आपके स्मार्टफोन्स से पूरी तरह जुड़ा है. साथ ही घर में इसे आप चार्ज कर सकते हैं.

OLA E-Scooter Launch: Ola कंपनी ने आज अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA E-Scooter) आखिरकार भारतीय बाजार में पेश कर ही डाला. इस Electric Scooter का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. भई करे भी क्यों ना, इसमें है ही इतना कुछ खास. OLA का ये ई-स्कूटर आपको राइडिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी बेहतरीन फीचर्स देता है. कंपनी के इस दो वैरिएंट में लॉन्च हुए E- Scooter में आपको घर पर स्कूटर को चार्ज करने की सुविधा, लंबे सफर में बोरिअत से बचने के लिए म्यूजिक और सही सफर के लिए मैप लोकेट करने के लिए 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है.
OLA E-Scooter को घर में ही करें चार्ज
इस स्कूटर को आप अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं. (OLA Touch Screen Display)19 मिनट में आपका स्कूटर 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है. इसमें लार्जेस्ट बैटरी पैक दिया गया है, जो 3.9 किलो मीटर की कैपेसिटी देता है. Ola के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो ओला स्कूटर को घर में पूरी तरह चार्ज करने पर 6 घंटे लगेंगे, लेकिन ओला के चार्जिंग सेंटर पर हाई चार्जिंग वाले पॉइंट से 50 फीसदी चार्जिंग महज 18 मिनट में हो जाएगी. साथ ही ये स्मार्ट कनेक्टिविटी Cruise Control और music drop के साथ आता है. (OLA E-scooter Battery Backup) क्रूज कंट्रोल के साथ आप चढ़ाई या ढलान के दौरान स्पीड बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें रिवर्स गियर भी है.
- OLA के स्टूर की इस 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले में आपको म्यूजिक, कॉलिंग, लोकेशन ट्रेक, Weather Report से लेकर तमाम सुविधाएं मिलती है. ये सर्विसेस यूजर्स के बड़े काम की हैं. इन्हें इस्तमाल करने के बाद ना तो आप बोर होंगे और ना ही रास्ता भटकेंगे. साथ ही कॉलिंग के लिए बार-बार फोन पॉकेट से नहीं निकालना पड़ेगा. OLA E-Scooter टच स्क्रीन डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3GB RAM, octaprocessor, Wifi, 4G कनेक्टिविटी और Bluetooth ऑप्शन दिया गया है. S1 e-scooter बिल्ट-इन स्पीकर्स से लैस होगा, जिसका इस्तेमाल फोन कॉल्स के साथ-साथ म्यूजिक चलाने के लिए भी किया जा सकता है.
- स्मार्टफोन्स को देता है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बता दें OLA का ये पहला E-Scooter है, जिसे आज वर्चुअल इवेंट के दौरान भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने लॉन्च किया है.
- इस Ola स्कूटर को आप 10 कलर ऑप्शन (Ola e-Scooter color options) के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि ये Ola स्कूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतना खास क्यों है. (OLA k electric scooter ka price) क्योंकि कंपनी ने इसमें यूजर्स की सर्विसेस को ध्यान में रखते हुए Smartphone चार्जिंग प्लाइंट, डिस्प्ले स्क्रीन (Display Screen) दी गई है.
- OLA Electric Scooter आपको स्मार्टफोन्स तक चार्ज करने कि सुविधा देता है. कई बार ऐसा होता है घर से निकले नहीं की फोन की बैटरी खत्म होने लग गई, तो ऐसे में ola आपको फोन को चार्ज करने की पूरी सुविधा देता है. ये चर्जिंग प्वाइंट आपको फुल बैटरी चार्ज करने की सुविधा देता है.
0 Comments