Ola e scooter all-women plant: ओला स्कूटर का प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित प्लांट होगा
Ola e scooter all-women plant: Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E scooter) की फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाई जाएगी. भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने बताया कि इस फैक्ट्री में 10 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
आत्मनिर्भर महिला को बढ़ावा
एक ट्वीट में अग्रवाल ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को आत्मनिर्भर महिला (Aatmanirbhar women) की आवश्यकता है. मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि ओला फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा और इसमें 10 हजार से अधिक महिलाओं को काम मिलेगा. सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा."
अग्रवाल ने ओला ई स्कूटर प्लांट में काम करने वाली महिलाओं के पहले बैच का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया.
0 Comments