PhonePe Account कैसे बनाये?

 क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की नया Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाये ? यदि हाँ, तब आज के इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए पूरी आर्टिकल ज़रूर से पढ़ें।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की PhonePe एक mobile payment platform होता है जिसके ज़रिए आप अपने पैसे को बड़ी ही आसानी से UPI के ज़रिए ट्रांसफर कर सकते हैं, अपने फ़ोन नम्बर को recharge कर सकते हैं, utility bills पे कर सकते हैं इत्यादि। 

     
PhonePe काम करता है Unified Payment Interface (UPI) system पर, इसलिए आपको केवल अपने बैंक डिटेल भरकर, बस एक UPI ID बनाना होता है। आपको अपने PhonePe वॉलेट को भी रीचार्ज नहीं होता है, क्यूँकि पैसे directly आपके linked बैंक अकाउंट से कट जाता है वो भी बहुत ही safe और secure तरीक़े से। तो फिर चलिए शुरू करते हैं। 

Phone Pe में अकाउंट कैसे बनाये?

चलिए अब उन सभी स्टेप्स के बारे में जानते हैं जिन्हें फ़ॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से अपना Phone Pay बना सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको PhonePe App को Download करना होगा Google Play Store (Android Phone) या Apple App Store (iPhone) से।

Step 2: एक बार आपने app को डाउनलोड कर लिए, फिर आपको इसे ओपन करना होगा और फिर अपने मोबाइल नम्बर को verify करना होगा। (यहाँ पर ध्यान रखने की बात ये है की आप जिस mobile number का इस्तमाल कर रहे हों वो वही समान वाला नम्बर होना चाहिए जो की आपके बैंक अकाउंट के साथ registered हो)

Step 3: अब आपको सभी ज़रूरी details को भरना होगा (जैसे की नाम, email address और फिर एक 4-digit password भी सेट करना होगा, फिर आप अपने वॉलेट को activate कर सकते हैं।

Step 4: फिर आपको Tap करना होगा एक नया Virtual Private Address (VPA) बनाने के लिए। 

Step 5: फिर Select करें आपका bank account वो भी Link करने के लिए, अब app अपने आप ही (automatically) ही सभी डिटेल खुद fetch कर लेगा।

Step 6: अंत में आपको अपने बैंक डिटेल्ज़ को Confirm करना होता है।

इतना करने के बाद ही आपका नया PhonePe अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। अब आप इस अकाउंट के इस्तमाल से किसी को भी पैसे भेज या पा सकते हैं।

PhonePe के फायदे

अब चलिए जानते हैं की आख़िर Phonepe इस्तमाल करने के क्या क्या advantages होते हैं

  • 👉 ये बिलकुल ही Safe है इस्तमाल करने के लिए।
  • 👉 ये User-friendly होता है।
  • 👉  ये बहुत सारे भाषाओं में उपलब्ध है जैसे की Hindi, Kannada, Tamil, Malayalam, Assamese, Gujarati, इत्यादि।
  • 👉 आप इस app का इस्तमाल दिन के किसी भी समय में कर सकते हैं।
  • 👉 इसमें तुरंत ही आप पैसों का ट्रान्स्फ़र कर सकते हैं।
  • 👉 आपको इसमें transaction करने पर discounts और cashbacks मिलते हैं।
  • 👉 आपको कुछ भी बैंक अकाउंट डिटेल याद रखने की ज़रूरत नहीं है जैसे की IFSC code इत्यादि।


PhonePe Customer Care Number

यदि आप PhonePe Customer Care Number के बारे में जानना चाहते हैं तब यहाँ पर उसकी जानकारी दी गयी है।यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए PhonePe पर, तब आप call कर सकते हैं 080 – 68727374 or 022 – 68727374

  • यदि आप इन complain को ऊपर तक escalate करना चाहते हैं, तब ऐसे में आप अपने message को भेज सकते हैं “support.phonepe.com
  • आप चाहें तो अपने complain को भेज सकते हैं regulatory authority को वो भी message के ज़रिए वो भी “support.phonepe.com

आज आपने क्या सिखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख फोनपे अकाउंट कैसे बनाये जरुर पसंद आई होगी. इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से PhonePe Account Open की ज़रूरी जानकारी समझ गए होंगे। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को PhonePe की पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. 

यदि आपको यह post लेख फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाते हैं  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites में share कीजिये.

Post a Comment

0 Comments