SIGNAL PRIVATE,WIRE SECURE,KIK SECURE MESSAGING APP क्या हैं ? Hindi Me

 दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे Secure messaging app for Android के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बहुत काम के होंगे !

 Secure messaging app for Android


दोस्तों आज सबसे ज़्यादा लोकप्रिय Messaging Apps व्हाट्सएप है और इसको इस्तेमाल करने वालों की संख्या 40 करोड़ है लेकिन दोस्तों WhatsApp के जैसे ही Security और Unique फीचर वाले बहुत से Messaging Apps उपलब्ध हैं और यह Messaging Apps लोगो को बहुत पसंद भी आ रहे हैं !

तो दोस्तों ऐसे ही कुछ Secure messaging app for Android के बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो फिर आइए जानते हैं कि वह Platform कौन कौन से हैं !

Signal Private Messenger का उपयोग करें !


दोस्तों अगर आप भी एक अच्छा और Secure Messaging Apps की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए Signal Private Messenger सही रहेगा क्योंकि इसमें आपको Chatting के साथ साथ वीडियो कॉल और HD ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है !

और इस Apps को दुनिया में लाखो लोग मुफ्त मैसेज के लिए Signal का उपयोग करते हैं और यह एप्स धीरे धीरे Users के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म Open Source होने के साथ साथ Secure भी है जो आपकी बातचीत को सुरक्षित रखता है !



इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो फिर अगर नेटवर्क की भी समस्या उत्पन्न होती है तो यह प्लेटफॉर्म संदेश को जल्दी भेज सकता है दोस्तों इस Platform में आपको सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज ( खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज ) , Screen Security ( किसी को Screenshot लेने से रोकने ) जैसे Features के साथ लैस है !

इस प्लेटफॉर्म पर आपको अत्याधुनिक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (ओपन सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल ) मिलता है जो आपकी बातचीत को सुरक्षित रखता है और इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने दोस्तों के साथ सुरक्षित रूप से Chat करने के लिए आप अपने मौजूदा फोन नंबर और Address Book का उपयोग कर सकते हैं !

इस Apps की कंपनी का दावा है कि वह इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का संदेश और कॉल को ना तो पड़ती है और ना ही सुनती है Signal Apps सभी मेटाडेटा को Vertually छिपाकर रखता है और इस एप्स की अच्छी बात यह है कि इसमें आप Chat History के लिए Timer सेट कर सकते हैं जो तय समय के बाद Chat History को गायब कर देता है !

इस प्लेटफॉर्म पर आपको Photo Editing के लिए बिल्ट इन इमेज एडिटर की भी सुविधा उपलब्ध मिलती है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को Sketch, Crop , Flip, Text फीचर मिलते हैं !

दोस्तों अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आप इसे Play Store , Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इसे Computer पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आप Desktop वर्जन में Download कर सकते हैं !

Wire Secure Messenger का उपयोग करें !


दोस्तों अगर आप भी WhatsApp Messenger , Facebook Messenger का इस्तेमाल करते करते ऊब गए हैं और आप नए Messaging Apps को Try करना चाहते हैं तो फिर आप Wire Secure Messenger Apps को ट्राई कर सकते हैं जो कि एक Secure Messaging Apps होता है !




दोस्तों Wire Secure Messenger  एक कोलेबोरेशन प्लेटफॉर्म होता है जो अपने Unique फीचर और User इंटरफेस की वजह से लोकप्रिय होता जा रहा है दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि हर Messaging Apps का इंटरफेस तकरीबन एक जैसा ही होता है पर आपको Wire Secure Messenger Apps  का इंटरफेस आपको Surprise कर देता है !

Wire Secure Messenger Apps में आपको मैसेज, फाइल, कॉन्फ्रेंस कॉल, प्राइवेट कन्वर्सेशन आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध मिलती हैं दोस्तों वायर सिक्योर Messaging प्लेटफॉर्म में भी आपको अत्याधुनिक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (ओपन सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल ) मिलता है जो आपकी बातचीत को सुरक्षित रखता है और दोस्तों इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक साथ Multiple Devices पर किया जा सकता है !

दोस्तों इस प्लेटफॉर्म पर आप Group वीडियो कॉल कर सकते हैं जो एक साथ 10 लोगो के साथ Connect कर सकते हैं और इस प्लेटफॉर्म की एक खासियत यह भी है कि इस प्लेटफॉर्म से आप प्राप्तकर्ता के Device से भी मैसेज को Delete किया जा सकता है और इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप Office और Business के उद्देश्य से भी कर सकते हैं !

यह प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Android, IOS, MacOS , Linux, Web में भी कर सकते हैं और यह आपको Play Store , Apple Store Google Search में मिल जाएगा !

Kik Secure Messenger का उपयोग करें !


दोस्तों यह Messaging Apps सबसे अलग होता है क्योंकि जिस तरह से आप किसी के साथ WhatsApp या अन्य प्लेटफॉर्म पर Chat करते हैं तो फिर आपका Personal Number उनके पास पहुंच जाता है अगर ऐसे में आप अपने Personal Number को बिना इस्तेमाल किए Chat करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह Platform एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है !




दोस्तों इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए बस आपकी Gmail Account की जरूरत पड़ती है और फिर जब आप इस प्लेटफॉर्म पर Sign-up करते हैं तो फिर यह प्लेटफॉर्म आपको एक यूनीक Username Create कर देता है जिसको आप दूसरे Kik यूजर के साथ शेयर कर Chat कर सकते हैं !

किकी प्लेटफॉर्म के साथ आप सुरक्षित रूप से Instant Text Message भेज और प्राप्त कर सकते हैं Personal फोन कॉल कर सकते हैं, फ़ोटो, वीडियो, इमोजी, स्टिकर, ऑडियो, दस्तावेज़ को शेयर कर सकते हैं और यह Messaging Apps बोट्स को भी Support करता है जो आपको WhatsApp पर नहीं मिलता है !

इस प्लेटफॉर्म पर बातचीत के लिए एक सेल्फ-डिस्ट्रक्ट Timer सेट कर सकते हैं जो संदेश भेजे जाने के बाद आपके द्वारा भेजे गए सभी संदेश स्वचालित रूप से आपके और प्राप्तकर्ता के फ़ोन दोनों से Delete कर दिए जाते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का Options मिलता है जो किकी Chat मैसेंजर पर आपके द्वारा साझा की जाने वाली किसी भी प्रकार की जानकारी हमेशा आपके और उस व्यक्ति से बनी रहती है जिससे आप बात कर रहे हैं !


दोस्तों अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आप अपने मोबाइल फोन के Play Store से इसे Download कर सकते हैं और यह Apps आपको Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है !

दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी Secure messaging app for Android अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें और ऐसे ही Internet से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post

Post a Comment

0 Comments