दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि हम ट्विटर अकाउंट, फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे Private रख सकते हैं क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया Platform इतने पॉपुलर होते जा रहे हैं और हम लोग ज़्यादा समय सोशल मीडिया पर ही Active रहते हैं !
ट्विटर अकाउंट को Private कैसे रख सकते हैं?
दोस्तों अगर आपका भी ट्विटर अकाउंट है तो फिर आपको उसको प्राइवेट रखने के लिए कुछ Steps को फॉलो करना होगा !दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि मेरा ट्विटर अकाउंट किसी को ना दिखे तो फिर इसके लिए आपको अपनी ट्विटर अकाउंट की Setting में कुछ बदलाव करना होगा !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ट्विटर एप्लिकेशन को Open करना होगा और फिर उसके बाद आपको दाई तरफ ऊपर की ओर अपनी फोटो पर क्लिक करना होगा तो फिर आपके सामने नीचे की ओर Setting And Privacy का ऑप्शन मिलता है !
जब आप Setting And Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो फिर आपके सामने Privacy And Safety का ऑप्शन दिखेगा !
Setting And Privacy के ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने ऊपर की तरफ Protect Your Tweets का ऑप्शन मिलता है उसको आप On कर देना !
जब आप इसे On कर देते हैं तो फिर आपके जितने फॉलोवर्स होंगे केवल वहीं आपके Tweets को देख सकते हैं और अगर आपको कोई भी फॉलो करना चाहता है तो फिर उसे आपकी Approval की जरूरत होती है जब आप उसे Approval देते हैं तो फिर वह आपके फॉलोवर्स की List में जुड़ जाता है !
इस विकल्प को On कर देने से आपके फॉलोवर्स भी आपके ट्वीट को Re-tweets नहीं कर पाएंगे और साथ ही आपका ट्विटर अकाउंट Search Engine में नहीं दिखेगा केवल आपके फॉलोवर्स के ही Search में ही दिखेगा !
अगर आप फोटो और लोकेशन को भी बंद करना चाहते हैं तो फिर आपको Privacy And Safety में Photo Tagging, Location का विकल्प मिलता है !
अगर आप भेजे जाने वाले Direct Message को बंद करना चाहते हैं तो फिर आपको इसी में डायरेक्ट मैसेज का विकल्प मिलता है !
दोस्तों अगर आपने अपने ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है तो फिर आपकी जो Profile है उसको छुपा नहीं सकते हैं जिसने Banner Image, Profile Image, Name, Username, Bio, Location आदि दिखाई देता है!
इंस्टाग्राम अकाउंट को Private कैसे रख सकते हैं?
दोस्तों अगर आप ट्विटर अकाउंट की तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी Private रखना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को Open करना होगा और फिर आपको नीचे की ओर अपनी प्रोफ़ाइल पर Click करेंगे तो फिर आपका प्रोफ़ाइल Open हो जाएगा !
जब प्रोफ़ाइल Open हो जाएगा तो फिर आपको ऊपर की ओर तीन Horizontal लाइन पर Click करेंगे तो फिर आपको नीचे की ओर सेटिंग का Option मिलता है !
जब आप सेटिंग पर Click करेंगे तो फिर आपको नीचे की ओर Privacy का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर Account Privacy का ऑप्शन मिलता है अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Public करना चाहते हैं तो फिर उस सेटिंग में कुछ भी बदलाव नहीं करें और अगर आप इसे Private रखना चाहते हैं तो फिर आप उस पर Click करके प्राइवेट को Select कर सकते हैं जिससे आपका अकाउंट Private Mode में हो जाता है!
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट में रखने से आपके इमेज , वीडियो आदि जो शेयर करेंगे तो वह सिर्फ आपके Followers को ही दिखेंगे लेकिन आपकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को कोई भी User देख सकता है जैसे Name , Profile Image, Username, Bio, यह सब हर User देख सकता है !
फेसबुक अकाउंट को Private कैसे रख सकते हैं?
दोस्तों फेसबुक अकाउंट को Private रखना आसान नहीं होता है जिस तरह से आपने इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर अकाउंट को Private रखा था !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में फेसबुक Application को Open करना होगा और फिर उसके बाद आपको ऊपर की ओर तीन Horizontal लाइन पर Click करने के बाद नीचे Settings And Privacy के Options पर क्लिक करना होता है !
जब आप Settings And Privacy पर क्लिक करेंगे तो फिर आपको नीचे सेटिंग का विकल्प मिलता है उसपर Click करने के बाद आपको नीचे की ओर Privacy Settings का ऑप्शन मिलता है उसपर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर अपनी प्रोफ़ाइल को Customized करने के विकल्प आ जाते हैं आप अपने हिसाब से प्रोफ़ाइल को Customized कर सकते हैं !
दोस्तों तो फिर इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर अकाउंट को Private रख सकते हैं दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छी लगती है तो फिर आप पोस्ट को Share करना ना भूले और ऐसे ही इंटरनेट से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं !
0 Comments