Indian Railways: पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी और कई सेवाएं बंद रहेंगी
Indian Railways: पूरे देश में फेस्टिव सीजन को लेकर तैयारी हो रही है. दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. इस दौरान लाखों लोग यात्रा करेंगे जिससे वो अपने परिजनों के साथ पर्व-त्योहार मना सकें. वहीं रेल यात्रियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है. पूर्व रेलवे ने कहा है कि 23 अक्टूबर की रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर्स टिकट नहीं बनवा सकेंगे.
23-24 अक्टूबर को बंद रहेगा पीआरएस
अगर आप या आपके कोई जानने वाले 23 और 24 अक्टूबर के बीच यात्रा कर रहे हैं तो इसकी तैयारी पहले से कर लें. खास तौर से पूर्व रेलवे के यात्रियों के लिए यह खबर काफी अहम है. ईस्टर्न रेलवे ने कहा है कि 23 अक्टूबर, 2021 की रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System, PRS) काम नहीं करेगा. जिसकी वजह से इस दौरान टिकट नहीं बनेगा. वहीं यात्री ट्रेनों से जुड़ी इन्क्वायरी भी नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा कुछ दूसरी सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.
Eastern Railway ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. जिसके मुताबिक कोलकाता के PRS डेटा सेंटर में मेंटेनेंस की वजह से टिकट जेनरेशन नहीं होगा. इसलिए रेल यात्री पहले ही अपना रिजर्वेशन या दूसरे काम कर लें.
कई जोन में प्रभावित होंगी सेवाएं
पूर्व रेलवे ने कहा है कि पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी और कई सेवाएं बंद रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन रेलवे जोन के दायरे में आने वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे के ऑनलाइन टिकट, ऑनलाइन रिटायरिंग रूम की बुकिंग, पूछताछ जैसी जरूरी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी.
पहले भी हो चुका है ऐसा
रेलवे का टिकट जेनरेशन पहले भी कुछ देर के लिए बंद किया जा चुका है. इसी साल अगस्त के महीने में दक्षिण रेलवे (South Railway) की तरफ से भी इसी तरह का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि एक नया डेटा सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को टिकट बुकिंग करने जैसे कामों में कुछ समय के लिए परेशानी होगी, क्योंकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट नहीं खुलेगी.
0 Comments