1/5
क्या है पैकेज

IRCTC के भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन से सैलानियों को 9 ज्योर्तिलिंगों, तिरुपति बालाजी, स्टेचू ऑफ यूनिटी और दो धामों की यात्रा करने को मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 14,175 रुपये है
2/5
किन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को औरंगाबाद, भीमशंकर, द्वारका, मदुरै, मल्लिकार्जुन, नासिक, परली वैजनाथ, परभणी, रामेश्वरम, सोमनाथ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, तिरुपति आदि धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने का मौका मिलेगा.
3/5
पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के इस भारत दर्शन पैकेज इंडियन रेलवे के सबसे किफायती टूर पैकेज में से एक है, जिसमें आपको स्लीपर क्लास में सफर करना होगा. टूर के दौरान आपको IRCTC की तरफ से हॉल अकोमेडेशन, शुद्ध शाकाहारी भोजन आदि की सुविधा मिलेगी.
4/5
कैसे करा सकते है बुकिंग

RCTC के इस भारत दर्शन टूर के लिए सैलानियों को रीवा से ट्रेन पकड़ना होगा. इसके अलावा आप सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, सीहोर, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम से भी ट्रेन में बोर्ड कर सकते हैं. सैलानियों को इसमें बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा.
5/5
कैंसिलेशन पॉलिसी

0 Comments