Ola Job : ओला अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म ओला कार्स क लिए 10 हजार लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बना रही है.
एक साल में 100 शहरों तक फैलेगा बिजनेस
Ola ने एक बयान में कहा अगले 2 महीनों में Ola Cars 30 शहरों में चालू हो जाएगी और अगले एक साल में इसका विस्तार बढ़कर 100 शहरों तक होगा.
Ola Cars ने दावा किया है कि अपने एक महीने के ऑपरेशन में कंपनी ने 5,000 पुरानी कारों की बिक्री की है
10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
Ola Cars के सीईओ अरुण देशमुख ने कहा, "आने वाले महीनों में तेजी से 100 में इसका विस्तार कर रहे हैं. Ola Cars सेल्स और सर्विस सेंटर्स सहित प्रमुख सेक्टर में 10,000 लोगों को अपने साथ जोड़ रही है."
इन शहरों में शुरू किया बिजनेस
ओला कार्स ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में प्री-ओन्ड व्हीकल की बिक्री शुरू कर दी है. इस सप्ताह के अंत तक इसका विस्तार चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और इंदौर में भी हो जाएगा.
ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान
Ola देशभर में अपने OLA Cars का सर्विस सेंटर भी स्थापित कर रही है. अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताते हुए ओला ने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म (Ola Cars) पर अन्य ऑटोमोटिव ब्रांड के नए व्हीकल्स को भी बेचेगी.
0 Comments