OLA E-Scooter Test Ride: ओला इलेक्ट्रिक 10 नवंबर से कस्टमर्स के लिए अपने ई-स्कूटर की फ्री टेस्ट राइड लेकर आ रही है.
OLA E-Scooter Test Ride: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का आपका इंतजार बस खत्म होने वाला है. ओला ने बुधवार को बताया कि वह अपने ई-स्कूटर की टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू करने वाली है. इसके लिए कस्टमर्स को दिवाली तक का इंतजार करना होगा.
10 नवंबर से शुरू होगा टेस्ट ड्राइव
ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि वह एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो के भीतर स्कूटरों को सौंपने के लिए तैयरा है और ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की योजना बना रही है. ओला ने कहा कि ई-स्कूटर S1 के लिए बुकिंग कराए कस्टमर्स से कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही पूरा भुगतान करने के लिए कहेगी.
ओला को उसके कस्टमर्स से शिकायतें मिल रही थी कि बुकिंग कराने के बाद भी टेस्ट ड्राइव और डिलिवरी शेड्यूल को लेकर कोई स्पष्टीकरण कंपनी की तरफ से नहीं मिला है. कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह इसी महीने से स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी.
25 अक्टूबर से शुरू होनी थी डिलिवरी
ओला ने इससे पहले 18 अक्टूबर से अपने ई-स्कूटर S1 और S1 Pro के लिए फाइनल पेमेंट 18 अक्टूबर से लेने और 25 अक्टूबर से डिलिवरी करने की योजना बनाई थी.
ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है. इससे बुकिंग किए गए वाहनों की समय पर डिलिवरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कंपनी ने कहा कि वह समय पर सारे डिलिवरी को अंजाम देगी.
समय पर होगी डिलिवरी
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि हमाने स्कूटर के लिए बुकिंग कराए सभी कस्टमर्स को एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो दिया गया है और हम उस विंडो के भीतर ही डिलिवरी करने के लिए सही ट्रैक पर हैं.
टेस्ट ड्राइव के बाद ही लेंगे पेमेंट
कंपनी ने आगे कहा कि हम ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही बकाया राशि का भुगतान करने को कहना चाहेंगे. इसलिए ग्राहकों को 10 नवंबर से शुरु हो रही टेस्ट ड्राइव के बाद ही बुकिंग के लिए पूरा पेमेंट करना होगा.
0 Comments