Social Share Buttons Blog Website Me Kaise add (Lagate) Karte Hai

 

Social Share Buttons Blog Website Me Kaise add (Lagate) Karte Hai

Social Share Buttons Blog Website Me Kaise add (Lagate) Karte Hai
Social Share Buttons Blog Website Me Kaise add (Lagate) Karte Hai

friends क्या आप जानना चाहते है की आप अपने blog या website में Social Share Buttons कैसे लगते है जिससे आपके website या blog को आपके visitor शेयर कर सके तो यह तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मदतगार हो सकता है क्यों कि इस post को पढने के बाद आप भी अपने Blogger या wordpress के website में social media share buttons को लगा पाएंगे जिससे आप अपने website को एक न्य look ही नहीं बल्कि अपने website पर traffic भी बढ़ा पाएंगे तो चलिए बिस्तार से जानते है की blog या website Social Share Buttons कैसे लगते है।

Website में Social Share Buttons लगाने के फायदे –

जैसा की हम सब जानते है की जब तक हमारे website को या हमारे blog post को visitor के द्वारा share नहीं किया जाता है तब तक हमारे traffic बहुत सिमित रहते है और जैसे ही हमारा post किसी को पसंद आता है तो हमारे visitor उस post को शेयर करता है जिससे अन्य लोग भी हमारे website पर आते है जिससे हमारी website की traffic बढती है और जब तक हमारे website या blog में social media share buttons नहीं रहेगा तब तक लोगो को शेयर करने में प्रॉब्लम होती है इस लिए लोग हमारे website या blog post को शेयर नहीं कर पते है इस लिए हमे blog या website मे media share buttons लगाना बहुत जरुरी होता है।

हमारे अन्य पोस्ट:

Blog Website Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Tweeter Account, Facebook Account Instagram Account को कैसे Private रख सकते हैं !

FACEBOOK PAGE KO SMART कैसे बनाए फेसबुक पेज बनाने के बाद उसको CUSTOMISE कैसे करते हैं ! पूरी जानकारी हिंदी में

SIGNAL PRIVATE,WIRE SECURE,KIK SECURE MESSAGING APP क्या हैं ? Hindi Me

Blog Website में Social Share Buttons कैसे ( Add ) लगाते है ?

friends अगर आपकी website या blog wordpress में है तो media share buttons लगाने अलग तरीके है और अगर आपकी website या blog Blogger में है तो इसके लिए दूसरा तरीका है इस लिए हम इसको अलग अलग तरीको से समझेंगे तो अच्छा रहेगा।

Blogger के website Blog में social media share buttons कैसे लगते है ?

friends इसके लिए आपको सबसे पहले addthis.com  जाकर अपना account बनाना होता है जिसके बाद आपको ऊपर Get The Code पर click करना होता है जिसके बाद यहाँ से आपको एक दिया जाता है जो इस प्रकार होता है।

get the code of share button
get the code of share button

अब आपको अपने blogger के dashboard में theme setting में edit HTML में </body> search करना होता है और इसके ऊपर इस कोड को paste करना होता है और save कर देना है जैसे की आप निचे image में देख सकते है।

blogger share buttons setting in edit HTML
blogger share buttons setting

friends जैसे ही आप इस प्रक्रिया को करते है आपके सभी Pages में Social media Share Buttons add हो जायेंगे अब अगर आप चाहे तो addthis.com पर देख भी सकते है की कितनेलोगो ने आपके pages share किया है और भी बहुत से setting आप यहाँ से कर सकते है।

WordPress की website में Social media Share Buttons कैसे लगाते है ?

friends अब बारी आती है की wordpress के website में share button को कैसे add करते है तो मै आपको बता दू की wordpress में हम कठिन से कठिन को plugins के मदत से बहुत आसानी से कर सकते है इसमे आपको add plugins में जाकर addthis मान के plugin लो download करना होता है और use active करना होता और आपके website पर share button show होने लगते है।

friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की Blog Website Me Social Share Buttons Kaise add करते है फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस post को भी शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments